Search This Blog

Tuesday, March 20, 2012

www.ravini.in. बॉलीवुड का दीवाना जर्मनी


जर्मनी में बॉलीवुड के गाने और फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय हैं

पिछले कई सालों से विदेश में बॉलीवुड की लोकप्रियता की चर्चा होती आ रही है. मध्य एशिया से लेकर उत्तर अफ्रीका, जापान से लेकर अमरीका.
इन तमाम देशों में हिंदी गानों की गूँज सुनाई देती है और हिंदी फिल्मों की धूम भी.
यह पता लगाने की बॉलीवुड की चर्चा और इसकी लोकप्रियता केवल प्रवासी भारतीयों के ही बीच है या फिर इन देशों के स्थानीय नागरिकों के बीच भी.
मुंबई के बान्द्रा इलाके में अगर आप कॉफी पीने जाएँ तो यह बहुत संभव है कि आपकी कुछ विदेशियों से दोस्ती हो जाए. पिछले कुछ सालों में बांद्रा के काफी घरों में मेरी दोस्ती कई विदेशी लोगों से हुई है.
इनमें जर्मन, ऑस्ट्रेलियाई, अमरीकी और अफ़्रीकी शामिल हैं. हमारे अधिकतर विदेशी दोस्त बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने आए हैं.
इन सभी लोगों का कहना है की उनके देशों में बॉलीवुड की लोकप्रियता बढती जा रही है. उनका कहना है की बॉलीवुड अब केवल विदेश में रहने वाले भारतीयों के बीच ही लोकप्रिय नहीं है बल्कि अंग्रेजों, यूरोपियन और अफ्रीकियों के बीच भी इसकी चर्चा है.
इनकी बातों को खुद देखने और महसूस करने के लिए मैंने विदेश यात्रा की योजना बनाई और अब चार दिनों से अपनी विदेश यात्रा के पहले पड़ाव पर जर्मनी में घूम रहा हूँ.

बेली डांस मेला

एक बड़े मंच पर सुनहरे और भूरे बालों वाली गोरी लड़कियां सर पर पल्लू रखे, कोहली औरतों के अंदाज़ में साड़ी और ब्लाउज पहने नाच रही हैं.
यह लडकियां मराठी फिल्म नत्रंज के गाने "माला जाओ दायना घरी..." यानी घर जाओ काफी रात हो चुकी है की ताल पर नाच रही हैं.


जर्मनी में बॉलीवुड के गाने और फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय हैं
जर्मनी में बॉलीवुड के गाने और फ़िल्में काफ़ी लोकप्रिय हैं 
यह सभी पंद्रह लड़कियां जर्मन हैं. लेकिन जिस खूबसूरती से यह अपने चेहरे पर भाव लाती हैं कमर लचकाती हैं इससे कोई नहीं कह सकता की यह लड़कियां कभी भारत गई ही नहीं हैं. हॉल के बाहर मौसम काफी ठण्डा है लेकिन अन्दर माहौल में गर्मी है. जर्मनी के दर्शकों को भारतीय नाच काफी पसंद आ रहा है.
यह नाच जर्मनी के शहर हनोवर में बेली डांस पर हो रहे एक मेले का हिस्सा है. मेला है बेली डांस का लेकिन सबसे अधिक वाह-वाही लूटी मराठी गाने पर नाचने वाली 15 जर्मन लड़कियों ने.
नाच ख़त्म होने पर इन लड़कियों की लीडर फर्दा बॉस को लोगों ने घेर लिया और ढेर सारी बधाईयाँ दीं.
यह है मिसाल जर्मनी में बॉलीवुड की लोकप्रियता की. ऐसे कई उदाहरण हैं. मैं एक 24 वर्षीय जर्मन लड़की से मिला जो यहाँ एक स्थानीय कॉलेज में पढ़ती है. वह बॉलीवुड की इतनी दीवानी है की वह 100 से अधिक फ़िल्में देख चुकी है.

बॉलीवुड पत्रिका

बॉलीवुड गपशप और बॉलीवुड की ख़बरों की मांग को देखते हुए आधे जर्मन और आधे भारतीय नसीम खान ने बॉलीवुड पर एक पत्रिका शुरू कर दी.
शाहरुख़ ख़ान
शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म डॉन-2 का जर्मनी में काफ़ी क्रेज़ रहा 
पत्रिका जर्मन भाषा में है लेकिन ख़बरें सारी बॉलीवुड की हैं. शाहरुख खान इससे इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने इस पत्रिका को कई इंटरव्यू दे डाले.


जब इस पत्रिका ने इमरान खान को एक इंटरव्यू के लिए फोन किया तो वह इतने हैरान हुए कि उन्होंने वादा किया कि वह जर्मनी में बॉलीवुड के दर्शकों से मिलने ज़रूर आएंगे.
इस पत्रिका को शुरू हुए पांच साल हो चुके हैं. इसमें काम करने वाले पत्रकार जर्मन लड़के और लड़कियाँ हैं. इसके पाठकों की संख्या 30 हज़ार है और इसके पाठकों में जर्मनी के इलावा ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड के लोग भी शामिल हैं.

लोकप्रिय शाहरुख़

जर्मनी भर में बॉलीवुड लोकप्रिय है. और यहाँ बॉलीवुड के सबसे जाने माने कलाकार हैं शाहरुख खान. भारत में इस बात पर मतभेद हो सकता है कि आज कल बॉलीवुड का नंबर वन हीरो कौन है. लेकिन जर्मनी में नहीं.
यहाँ बॉलीवुड का मतलब है शाहरुख खान. एक सुन्दर जवान लड़की ने कहा उसकी माँ शाहरुख खान की दीवानी है.
और आप? मैंने पूछा. "मैं भी'. जर्मनी में शाहरुख खान सबकी ज़बान पर हैं. यहाँ इन दिनों उनकी डॉन 2 फिल्म की खूब चर्चा है.
शाहरुख खान को यहाँ अपनी लोकप्रियता के बारे में मालूम है इसलिए वह यहाँ तीन बार आ चुके हैं. यहाँ के मीडिया से बातें करते हैं और जर्मनी में अपनी लोकप्रियता को बनाने में खुद उनका हाथ है. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी वह आ चुके हैं.

हनोवर में बॉलीवुड

हनोवर जर्मनी का एक पुराना शहर है.
पांच लाख की आबादी वाला यह शहर उद्योग में काफी आगे है. दुनिया की कार बनाने वाली मशहूर कंपनी फ़ोक्स्वागन की फैक्टरी और इसका मुख्य कार्यालय इसी शहर में है.
लेकिन साथ ही यह शहर जर्मनी के सांस्कृतिक केद्रों में से एक है. इसके 60 से अधिक सिनेमा घर, बड़े-बड़े ओपेरा घर और कला केंद्र इस बात का गवाह हैं की इस शहर के लोग कला और संस्कृति में काफी रुचि रखते हैं
लेकिन मुंबई से हज़ारों मील दूर इस शहर के लोग बॉलीवुड में भी ज़बरदस्त दिलचस्पी रखते हैं.
इसका अंदाजा यहाँ पहुँचने से पहले बिल्कुल नहीं था. यहाँ की डीवीडी की दुकानों में बॉलीवुड का एक अलग सेक्शन है और इसकी बिक्री खूब होती है.
यहाँ के सिनेमा घरों में बॉलीवुड की फ़िल्में बराबर दिखाई जाती हैं और यहाँ कुछ बॉलीवुड डांस ग्रुप भी हैं जिनमें नाचने वाली लड़कियां जर्मन हैं.


No comments:

Post a Comment