क्रोध पर महान लोगों के विचार
Quote 1 : A man that studieth revenge keeps his own wounds green.
In Hindi : जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है.
Francis Bacon फ्रांसिस बैकन
Quote 2 :An angry man opens his mouth and shuts his eyes.
In Hindi : एक क्रोधित व्यक्ति अपना मुंह खोल लेता है और आँख बंद कर लेता है.
Cato केटो
Quote 3 :Anger and intolerance are the enemies of correct understanding.
In Hindi :क्रोध और असहिष्णुता सही समझ के दुश्मन हैं.
Mahatma Gandhi महात्मा गाँधी
Quote 4 :Anger is a short madness.
In Hindi : क्रोध एक तरह का पागलपन है.
Horace होरेस
Quote 5 :Anger dwells only in the bosom of fools.
In Hindi : क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है.
Albert Einstein अल्बर्ट आइन्स्टाइन
Quote 6 :A man who has never made a woman angry is a failure in life.
In Hindi : जिस आदमी ने कभी किसी औरत को क्रोधित नहीं किया ,वह अपने जीवन में असफल है.
Christopher Morley क्रिस्टोफर मोर्ले
Quote 7 :Always write angry letters to your enemies. Never mail them.
In Hindi : अपने दुश्मनों को हमेशा खीज भरे ख़त लिखें.उन्हें कभी भेजें नहीं.
James Fallows जेम्स फैल्लोस
Quote 8 :Anger is an acid that can do more harm to the vessel in which it is stored than to anything on which it is poured.
In Hindi : क्रोध वह तेज़ाब है जो किसी भी चीज जिसपर वह डाला जाये ,से ज्यादा उस पात्र को अधिक हानि पहुंचा सकता है जिसमे वह रखा है.
Mark Twain मार्क ट्वेन
Quote 9 :Anger is a wind which blows out the lamp of the mind.
In Hindi : क्रोध वह हवा है जो बुद्धि के दीप को बुझा देती है.
Robert Green Ingersoll रोबर्ट ग्रीन इन्गेर्सोल्ल
Quote 10: Anybody can become angry – that is easy, but to be angry with the right person and to the right degree and at the right time and for the right purpose, and in the right way – that is not within everybody’s power and is not easy.
In Hindi : कोई भी क्रोधित हो सकता है- यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय पर और सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है.
Aristotle अरस्तु
Quote 11 :How much more grievous are the consequences of anger than the causes of it.
In Hindi : क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं!
Marcus Aurelius मार्कस औरैलिय्स
Quote 12:Holding on to anger is like grasping a hot coal with the intent of throwing it at someone else; you are the one who gets burned.
In Hindi : क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत से पकडे रहने के सामान है; इसमें आप ही जलते हैं.
Lord Buddha भगवान गौतम बुद्ध
Quote 13 : Anger, if not restrained, is frequently more hurtful to us than the injury that provokes it.
In Hindi : क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये, तो वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है.
Lucius Annaeus Seneca लुसिउस अन्नेईस सेनेसा
Quote 14 :For every minute you remain angry, you give up sixty seconds of peace of mind.
In Hindi : हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप ६० सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं.
Ralph Waldo Emerson राल्फ वाल्डो इमर्सन
Quote 15 :Every time you get angry, you poison your own system.
In Hindi : हर बार जब आप क्रोधित होते हैं, तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं.
Alfred A. Montapert अल्फ्रेड ऐ. मोंटापर्ट
——————————————————————–
हम विशेष आभारी हैं - http://www.achhikhabar.com/
ReplyDeleteHey i looked into your content and i think it is a great piece of art
i will for sure bring some of my friends to this blog post.
Also check it out my new blog post here at the link below
TV REPAIRING COURSE
LED TV REPAIRING COURSE IN DELHI
LED TV REPAIRING COURSE