Search This Blog

Thursday, November 24, 2011

अब आँखों के सामने 'हवा में तैरेंगे' ई-मेल



वैज्ञानिकों ने एक नए दौर के कॉन्टैक्ट लेंस का जानवरों पर प्रयोग किया है जो छवि को आँखों के सामने हवा में प्रक्षेपित कर सकता है.
इस नई तकनीक की मदद से लोग आँखों के सामने तैरते ई-मेल और तस्वीरों को देख और पढ़ सकेंगे.

इस लेंस पर वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता काम कर रहे हैं और उनका कहना है कि यह तकनीक संभव है और सुरक्षित भी.इसके साथ-साथ इस नए लेंस से कमज़ोर आँखो वालों की दृष्टि भी मज़बूत होगी.
लेकिन इसके बावजूद कुछ मुश्किलें अब भी हैं. इनमें इस लेंस को ऊर्जा देने का बेहतर तरीक़ा ढूंढ़ना शामिल है.
फ़िलहाल इस लेंस का शुरुआती प्रारूप तभी काम कर सकता है जब वह वायरलेस बैटरी से कुछ सेंटीमीटर के फ़ासले पर ही हो.

खरगोश पर प्रयोग

इस लेंस का प्रयोग खरगोशों पर किया गया है. सुरक्षा के प्रयोग सफल रहे हैं और इन जानवरों की सेहत पर कोई ख़तरा नहीं देखा गया.
मुख्य शोधकर्ता प्रोफ़ेसर बाबाक प्राविज़ कहते हैं, "हमारा अगला लक्ष्य इस लेंस में कुछ अक्षर शामिल करने का है."
वह बताते हैं कि इस दिशा में एक बड़ी बाधा को पार कर लिया गया है. इस प्रक्रिया में मनुष्य की आँख को सतह पर बनी किसी छवि पर ध्यान केंद्रित करना होता है.
सामान्यत: हम तभी कोई तस्वीर देख सकते हैं जब वह आंखों से कुछ सेंटीमीटर की दूरी पर हो. लेकिन शोधकर्ताओं का यह लेंस फ़ोकस की दूरी को कम कर सकता है.
"हमारा अगला लक्ष्य इस लेंस में कुछ अक्षर शामिल करने का है."
प्रोफ़ेसर बाबाक प्राविज़, मुख्य शोधकर्ता

जब यह लेंस पूरी तरह तैयार हो जाएगी तो इसकी मदद से कई काम किए जा सकते हैं.
जैसे ड्राइवर अपने विंडस्क्रीन पर सफ़र की दिशाएं देख सकेंगे.
इससे वीडियो गेम को भी एक नए स्तर पर ले जाया जा सकेगा और कई चिकित्सा संबंधी यंत्रों में भी इसका प्रयोग हो सकेगा.

नाज़ुक

इस प्रयोग में कई नाज़ुक सामग्री इस्तेमाल की गई है. इसके सर्किट को बनाने में जिस धातु का प्रयोग किया गया वह सिर्फ़ कुछ नैनोमीटर मोटी है, यानी इंसानी बाल के हज़ारवें हिस्से के बराबर.
इस तकनीक पर काम करने में सिर्फ़ डॉक्टर प्राविज़ और उनकी टीम ही नहीं लगी हुई है. उनके अलावा एक स्विस कंपनी सेंसीमेड ने एक ख़ास किस्म का लेंस तैयार किया है जो कंप्यूटर की मदद से आँखों के अंदर दबाव को मापता है और ग्लॉकौमा की बीमारी में इस्तेमाल होता है.

Monday, November 21, 2011

न्यूट्रिनो प्रकाश की गति से तेज़

                                                                                  

     न्यूट्रिनो फिर से प्रकाश की गति से तेज़


वैज्ञानिकों के जिस दल ने अपने एक प्रयोग में ये पाया था कि न्यूट्रिनो की गति प्रकाश की गति से भी ज़्यादा हो सकती है, उसी दल ने फिर से एक बेहतर प्रयोग किया है. प्रयोग में फिर से पुराने नतीजे की ही पुष्टि हुई है.
सितंबर में जेनेवा में की दुनिया स्थित भौतिकी की सबसे बड़ी प्रयोगशाला सर्न में वैज्ञानिकों ने कहा था कि उन्होंने सबएटॉमिक पार्टिकल यानी अतिसूक्ष्म कण न्यूट्रिनो की गति प्रकाश की गति से भी ज़्यादा पाई है.अगर और प्रयोगों में भी यही नतीजे आते हैं तो इससे आधुनिक भौतिकी का एक मूल आधार ही बदल जाएगा.

लेकिन इस रिपोर्ट के आलोचकों का कहना था कि न्यूट्रिनो के लंबे समूह के कारण प्रयोग में ग़लती हो सकती है.


नए प्रयोग में छोटे समूह इस्तेमाल किए गए हैं. लेकिन अभी बाहरी वैज्ञानिकों ने इसका अध्ययन नहीं किया है


इस प्रयोग को 20 बार किया गया और नतीजा वही पाया गया.

भौतिकी का ये बड़ा सिद्वांत है कि प्रकाश की गति से तेज़ कुछ भी नहीं.
पहले ये सिद्वांत जेम्स क्लर्क मैक्सवेल ने दिया था और बाद में अलबर्ट आइंस्टाइन की थ्यूरी ऑफ़ रिलेटिविटी में इसे शामिल किया गया था.

Friday, November 18, 2011

Watch Indian Tv Channels On 2G Network

                               
                       Watch Indian Tv Channels On 2G Network 

               First of All Install Realplayer on Ur Pc        
                                  
                              And Then Follow This Link
                     Click her to watch Live Tv Channel

Thursday, October 20, 2011

How words change their meaning


बदलते हैं शब्द अपने अर्थ कैसे-कैसे...

प्रेटी लायर्स
शब्दों कि दुनिया निराली दुनिया है. समय के साथ शब्द अपना रूप, स्वरूप और अर्थ बदलते रहते हैं.
आज हम कुछ ऐसे शब्द लेकर आए हैं जिनसे आप भलिभांति परिचित होंगे लेकिन अगर आप उन शब्दों का इतिहास उठाकर देखें तो पता चलेगा कि कैसे अर्थ का अनर्थ हुआ है.
क्या आप को मालूम है कि पहले अंग्रेज़ी में नाइस का मतलब बेवक़ूफ़ और सिली का मतलब अच्छा होता था.
लेकिन क्या आप को मालूम है कि हम आज जिस सिली (silly) शब्द से परिचित हैं और इसका प्रयोग हम foolish, senseless या stupid (यानी मूर्ख, बेवक़ूफ़, कम बुद्धि वाला, लापरवाह, बच्चों जैसा वग़ैरह) के तौर पर करते हैं वह और किन अर्थों में प्रयोग होता रहा है.
आज हम कुछ इसी प्रकार के शब्दों को देखेंगे जिसका अर्थ पहले कुछ और था लेकिन आज उसका अर्थ कुछ और है. इन शब्दों में सिली (silly), नाइस (nice), और प्रिटि (pretty) शामिल हैं.

सिली (silly)

सिली प्वाइंट
क्रिकेट में बल्लेबाज़ से नज़दीक सिली मिड ऑन और मिड ऑफ़ की पोज़ीशन होती है.
सिली (silly) का पहला प्रयोग हमें प्राचीन अंग्रेज़ी (Old English) में इस प्रकार मिलता है sælig जिसका अर्थ होता था fortuitous, happy या prosperous (क़िस्मतवर, भाग्यवान, ख़ुश या सुखी और अमीर).
शुरू-शुरू में इसके साथ वरदान मिला हुआ या सौभाग्यशाली (spiritually blessed) का अर्थ भी जुड़ा हुआ था. यह पवित्र, आदर्णीय और अच्छे के अर्थ में भी प्रयुक्त था.
13वीं शताब्दी में होली मार्टरडम (holy martyrdom) के लिए सेली मार्टरडम (seli martyrdom) या फिर पवित्र नारी के लिए ब्लेस्ड मैडेन (blessed maiden) की जगह सेली (seli meiden) का प्रयोग हुआ है. वर्जिन मैरी के लिए भी सैली का प्रयोग हुआ है.
13वीं शताब्दी के बाद से सिली के अर्थ में और विस्तार आया और पवित्र या आदर्णीय के अर्थ के साथ इसका अर्थ मासूम (innocent) भी लिया जाने लगा. लेकिन इस अर्थ के आते ही इसके दूसरे पर्याय सामने आए जो नकारात्मक अर्थ रखते थे जैसे हार्मलेस (harmless यानी हानिरहित या किसी को न नुकसान पहुंचाने वाला), deserving of pity या दया का पात्र, helpless या मजबूर, बेबस, लाचार, insignificant या उपेक्षणीय, नगण्य और feeble यानी कमज़ोर वग़ैरह के अर्थों में इसका प्रयोग होने लगा.
क्या आप को मालूम है कि नाइस शब्द का प्रयोग पहले मूर्ख के लिए किया जाता था. इसे फ़्रांसीसी भाषा के शब्द नाइस से लिया गया है जिसका अर्थ स्टुपिड यानी मूर्ख होता है. यह फ़्रांसीसी शब्द स्पेनिश के शब्द necio से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ignorant (अनभिज्ञ, अनजान) और यह लातीनी शब्द nescius (निसिअस) से आया है जो इसी अर्थ में प्रयोग होता रहा है.
इसी लेख से
16वीं शताब्दी में सिली के इस अर्थ deserving of pity या दया का पात्र, helpless या मजबूर, बेबस, लाचार के संदर्भ में नया अर्थ विकसित हुआ और इस दौर में सिली का अर्थ unlearned, unsophisticated, simple, rustic और ignorant (अनपढ़, सरल, गंवार, अनजान) के तौर पर लिया जाने लगा और फिर इसी तअल्लुक़ से निम्न श्रेणी और छोटे लोगों (humble in rank या lowly ) के लिए भी इसका प्रयोग किया गया.
मिसाल के तौर पर हॉलिनशेड के क्रॉनिकिल में लिखा गया है कि a sillie footman shoots a man of higher social status यानि एक गंवार ने एक बड़े आदमी को मार डाला.
इसी प्रकार 16वीं शताब्दी में ही फ़ीब्ल यानी कमज़ोर के संदर्भ में frail, weakly, sickly, worn-out या crazy के अर्थ में सिली का प्रयोग किया गया और इन सारे अर्थों ने नए आयाम को जन्म दिया यानी deficient in intellect, feeble-minded (जिस में बुद्धि की कमी हो या जो कमज़ोर दिमाग़ का हो).
आज का अर्थ भी 16वीं शताब्दी से ही प्रयोग में है जिसका अर्थ है foolish, senseless या stupid (यानी मूर्ख, बेवक़ूफ़, कम बुद्धि वाला, लापरवाह, बच्चों जैसा वग़ैरह).

नाइस (nice)

नाइस का प्रयोग इतने भिन्न अर्थों में किया जाता है कि ऑक्सफ़ोर्ड डिक्शनरी ने इसकी 17 परिभाषा दी है. यह शब्द अत्याधिक प्रयोग से तरह तरह के अर्थों में प्रयोग हुआ है लेकिन आप इसका मूल अर्थ तो जानते ही हैं जोकि Pleasant, agreeable अच्छे, रुचिकर, सुखदायी के अर्थ में इस्तेमाल होता है.
आप अगर किसी चीज़ के बारे में बात नहीं करना चाहें या कुछ न कहने की स्थिति में हों तो भी आप नाइस का प्रयोग करते है. Nice can also serve as the default euphemism for I don't want to talk about it or I don't know what to say. या फिर आप अक्सर कहते हैं Have a nice day!
चाय
अंग्रेज़ी में ए नाइस कप ऑफ़ टी का इस्तेमाल काफ़ी होता है.
लेकिन क्या आप को मालूम है कि इसका प्रयोग पहले मूर्ख के लिए किया जाता था. इसे फ़्रांसीसी भाषा के शब्द नाइस से लिया गया है जिसका अर्थ स्टुपिड यानी मूर्ख होता है. यह फ़्रांसीसी शब्द स्पेनिश के शब्द necio से लिया गया है जिसका अर्थ होता है ignorant (अनभिज्ञ, अनजान) और यह लातीनी शब्द nescius (निसिअस) से आया है जो इसी अर्थ में प्रयोग होता रहा है.

कुछ और शब्द

अंग्रेज़ी भाषा में ऐसे बहुत सारे शब्द हैं जिनका अर्थ बहुत ही बदल गया है. यहाँ तक कि वह बिल्कुल विपरीत अर्थ में आज प्रयोग हो रहा है, मिसाल के तौर पर इन शब्दों को देखें कि इनका असली अर्थ क्या था और अब क्या है.
Pretty शब्द को पुरानी अंग्रेज़ी में cunning, crafty, और फिर clever, skilful, pleasing के अर्थ में प्रयोग किया जाता था.
Awful शब्द को आज हम भद्दे और बुरे के अर्थ में इस्तेमाल करते हैं लेकिन पहले इसका प्रयोग deserving of awe यानी आदर के योग्य के लिए होता था.
Brave शब्द आज बहादुर के मानी में प्रयोग होता है लेकिन पहले यह cowardice बुज़दिली के लिए प्रयोग होता था जैसा कि हम bravado में देख सकते हैं.
Counterfeit का आज हम जाली और नक़ली के अर्थ में प्रयोग करते हैं लेकिन पहले इसका legitimate copy असली कॉपी या प्रति के रूप में प्रयोग होता था.
Girl शब्द आज लड़की के लिए प्रयोग होता है लेकिन पहले यह लड़के लड़की दोनों के लिए प्रयोग किया जाता था young person of either sex.
Notorious शब्द का प्रयोग बदनाम के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे famous यानी मशहूर के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
Quick का प्रयोग तेज़ के लिए करते हैं लेकिन पहले alive के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता था जैसा कि quicksilver में देखा जा सकता है.
Tell का प्रयोग आज हम कहने के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे to count यानी गिनने के लिए इस्तेमाल किया जाता था जैसा कि हम आज भी किसी बैंक में मौजूद teller के रूप में पाते हैं जहां रक़म गिन कर दी जाती है.
Truant शब्द का प्रयोग हम स्कूल से भागने वाले बच्चे या ज़िम्मेदारी से बचने वाले आदमी के लिए करते हैं लेकिन पहले इसे beggar यानी भिखारी के लिए प्रयोग किया जाता था.
तो आपने देखा कि अंग्रेज़ी भाषा में कई शब्दों ने अपना कितना अर्थ बदला है. अगर आने वाले दिनों में यह सारे शब्द किसी और अर्थ में प्रयोग हों तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी.

द मेट्रिक्स,The Matrix Plot in Hindi




द मेट्रिक्स (1999) विज्ञान कथा पर आधारित एक एक्शन फिल्म है जिसका लेखन एवं निर्देशन लैरी तथा एंडी वाचोवस्की ने किया है तथा कियानू रीव्स, लॉरेंस फिशबर्न, कैरी-एन मॉस,जो पैंटोलियानो एवं ह्यूगो वीविंग इसके मुख्य कलाकार हैं. इसे सर्वप्रथम 31 मार्च 1999 को अमेरिका में प्रदर्शित किया गया एवं फिल्मों, कॉमिक किताबों, वीडियो गेम्स तथा एनिमेशन कीद मेट्रिक्स श्रृंखला की यह पहली कड़ी है.
फिल्म एक भविष्य की व्याख्या करता है जिसमें मानवीय यथार्थ बोध वास्तविक रूप से मैट्रिक्स है: सजीव मशीनों द्वारा सृजित एक अनुकृत यथार्थ जो मानवीय जनसंख्या को शान्त तथा अधीन करने के लिए तब सक्षम होता है जब उनके शरीर की उष्मा तथा विद्युतीय अभिक्रिया का उपयोग उर्जा के स्रोत के रूप में किया जाता है. इस सत्य को जानने के बाद, कंप्यूटर प्रोग्रामर"नियो" को अन्य लोगों के साथ मशीनों के खिलाफ विद्रोह में शामिल किया जाता है जिन्हें "स्वप्न लोक" से मुक्त करके यथार्थ स्थिति में भेजा गया था. फिल्म सामग्री में कई संदर्भों को शामिल किया गया है जैसे - साइबरपंक एवं हैकर उपसंस्कृति, दार्शनिक तथा धार्मिक विचार, एवं एलिस'स एडवन्चर्स इन वंडरलैंड के प्रति आभार, हांगकांग एक्शन सिनेमा, स्पाघेटी वेस्टर्न्स, डिस्टोपियन कहानियां एवं जापानी एनिमेशन.



कहानी
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
कंप्यूटर प्रोग्रामर थॉमस ए. एंडरसन गुप्त रूप से नियो के उपनाम से एक हैकर के रूप में अपने जीवन को जी रहा था एवं उसकी अभिलाषा मेट्रिक्स के सत्य को जानने की थी. उसके कंप्यूटर पर गूढ़ संदेश के आने के साथ ही तीन विचित्र एजेंटो के साथ उसका सामना होता है, जो उसे रहस्यमय भूमिगत हैकर मॉर्फियस के पास ले जाते हैं जो उसे मेट्रिक्स के सत्य को जानने का प्रस्ताव देता है: लाल गोली खाकर सत्य को जाने या नीली गोली खाकर उसी दुनिया में लौट जाये जिसे वह जानता है. नियो प्रस्तावित लाल गोली को खाकर स्वीकृति प्रदान करता है और उसके पश्चात स्वयं को द्रव से भरे पॉड में पाता है जहां उसका शरीर समान पॉड वाले बृहद यांत्रिक टावर से तारों तथा नलिकाओं द्वारा संयोजित रहता है. संयोजन को विच्छेद कर दिया जाता है, मॉर्फियस के द्वारा उसके प्राण की रक्षा की जाती है तथा उसे वहां से दूर उसके होवरक्राफ्ट, नेबुचैडनेज़र पर ले जाया जाता है. नियो के उपेक्षित भौतिक शरीर को पुनर्जीवित किया जाता है तथा मॉर्फियस स्थिति की व्याख्या करता है.
मॉर्फियस नियो को सूचित करता है कि यह 1999 नहीं बल्कि 2199 के आसपास की अवधि है और मानवता 21वीं सदी में सृजित प्रगतिशील मशीनों के खिलाफ युद्ध लड़ रही है. आकाश को मशीनों के सौर उर्जा की आपूर्ति से वंचित रखने की कोशिश में मानवों द्वारा सृजित घने काले बादलों से आच्छादित कर दिया गया है. मशीनों को मानव जाति के उर्जा के साथ नाभिकीय संलयन के साथ संवेदित किया जाता है और बाद में अगणित लोगों को पॉड में डालकर उनके जैवविद्युतीय तथा शरीर उष्मा को संचित कर उसे विकसित किया जाता है. जिस दुनिया में नियो जन्म के बाद निवास करता है, वह एक प्रकार का मेट्रिक्स है जो विश्व का एक भ्रमात्मक अनुकृत यथार्थ संरचना है जैसा कि 1999 में मशीनों ने मानवीय जनसंख्या को अपने अधीन करने के लिए बंदीगृह का निर्माण किया था. मॉर्फियस तथा उसका जत्था स्वतंत्र मानवों का समूह है जो दूसरों को मेट्रिक्स से वियोजित कर मशीनों के खिलाफ युद्ध में अपने जत्थे में भर्ती कर लेते हैं. मेट्रिक्स के भीतर, वे लोग इस अनुकृति के भीतर भौतिकी के नियम को तोड़ने के लिए आवश्यक गुणों की जानकारी का उपयोग करने में सक्षम है और इन्हें अतिमानवीय क्षमताओं को प्रदान किया जाता है. मॉर्फियस को विश्वास है कि नियो ही "सर्वशक्तिमान" है जो एक ऐसा व्यक्ति है जिसके बारे में यह भविष्यवाणी की जाती है कि वह मेट्रिक्स पर अपने असीम नियंत्रण से युद्ध को समाप्त कर सकता है.
नियो को प्रशिक्षित कर जत्थे का सदस्य बना दिया जाता है. नियो की खोपड़ी के पीछे में एक सॉकेट, जिसे पहले मेट्रिक्स से उसे संयोजित करने के लिए प्रयोग किया गया था, वह प्रत्यक्ष तौर पर उसके मस्तिष्क में ज्ञान या जानकारी को अपलोड करने की अनुमति देता है. इस प्रकार, वह कई प्रकार के मार्शल आर्ट्स को सीखता है एवं मेट्रिक्स के समान आभासी वास्तविकता में मॉर्फियस के साथ मुक्केबाजी में वह अपने कुंग फु कला का प्रदर्शन करता है और अपनी फुर्तीली गति से सभी को प्रभावित कर देता है. परवर्ती प्रशिक्षण में नियो को मेट्रिक्स में विद्यमान मूलभूत खतरों से परिचय कराया जाता है. वहां प्राप्त चोटें वास्तविक दुनिया में भी प्रदर्शित होती रहती है; यदि वह मेट्रिक्स में मारा जाता है तो उसका भौतिक शरीर भी मर जायेगा. उसे एजेंट की उपस्थिति के खतरे से आगाह किया जाता है जो तीव्र और शक्तिशाली सजीव कंप्यूटर प्रोग्राम के साथ मेट्रिक्स से जुड़े हुए किसी भी व्यक्ति के वास्तविक शरीर को अधीन कर लेने की क्षमता रखता है और जिसका लक्ष्य अनुकृति के लिए किसी भी खतरे को खोजकर विनष्ट कर देना है. मॉर्फियस को पूरा विश्वास है कि यदि नियो अपनी शक्तियों को "सर्वशक्तिमान" के रूप में पूरी तरह से समझ लेता है तो कोई भी उससे मुकाबला नहीं कर पाएगा.
एक समूह मेट्रिक्स में प्रवेश करता है एवं नियो को ओरेकल नाम की एक महिला से मिलाता है जिसने सर्वशक्तिमान के आने की भविष्यवाणी की थी. वह नियो को बताती है कि उसके पास मेट्रिक्स को परिवर्तित करने का वरदान है लेकिन वह किसी वस्तु, संभवतः अगले जीवन की प्रतीक्षा कर रहा है. उसके वक्तव्यों से नियो निओ इस नतीजे पर पहुंचता है कि वह सर्वशक्तिमान नहीं है. वह आगे कहती है कि मॉर्फियस नियो पर आंख मूंदकर इतना विश्वास करता है कि वह उसे बचाने के लिए अपने प्राण भी न्योछावर कर देगा.
हैक किये गये टेलीफोन से वापसी के रास्ते जो कि मेट्रिक्स से निकासी के लिए सुरक्षित रास्ते का कार्य करता है, जिस जत्थे को एजेंट तथा SWAT टीमों द्वारा हमले के लिए घात पर लगा दिया जाता है. एजेंट स्मिथ नियो को घेर लेता है लेकिन मॉर्फियस उससे उलझ जाता है और सभी लोगों को बाहर निकलने का आदेश देता है. मॉर्फियस स्वयं को बन्दी होने देता है ताकि नियो तथा अन्य बच सके. उन्हें बाद में पता चलता है कि उन्हें चालक सदस्य साइफर द्वारा धोखा दिया गया है जो यथार्थ जगत की कठिनाइयों के बजाय अज्ञानता से भरे काल्पनिक जगत का चयन करता है एवं इसलिए उसने मेट्रिक्स में स्थायी रूप से वापस जाने के बदले मॉर्फियस को सौंपने का समझौता किया. साइफर हार जाता है लेकिन उससे पहले उसकी धोखेबाजी की वजह से नियो, ट्रिनिटी, टैंक तथा मॉर्फियस को छोड़कर बाकी सभी चालक सदस्यों की मौत हो जाती है. उस समय मॉर्फियस मेट्रिक्स के भीतर सरकारी भवन में कैद रहता है. एजेंट उससे ज़िओन के मुख्य द्वार के एक्सेस कोड के सन्दर्भ में जानकारी प्राप्त करना चाहता है जो यथार्थ जगत में वियोजित मानवों का भूमिगत आश्रय है. नियो तथा ट्रिनिटी मेट्रिक्स में वापस आते है और उस सरकारी भवन में तूफ़ान मचाकर अपने नेता को बचा ले जाते हैं. नियो मेट्रिक्स के अनुकुल परिवर्तन के साथ अधिक आत्मविश्वासी तथा परिचित हो जाता है और अन्तत: एक एजेंट द्वारा उस पर चलाई गई गोलियों से खुद को बचा लेता है. मॉर्फियस तथा ट्रिनिटी भूमिगत रेलवे के टेलीफोन के मार्फत मेट्रिक्स से बाहर निकल जाते है लेकिन इससे पहले कि नियो निकल पाता, एजेंट स्मिथ उसे घेर लेता है. वह उससे मुकाबला करता है और अन्त में स्मिथ को हरा देता है लेकिन एजेंट के दूसरे शरीर को ग्रहण करने से पहले निकल भागता है.
जैसे ही नियो शहरों के बीचोबीच दूसरे टेलीफोन निकासी की ओर भागता है वैसे ही एजेंटों के द्वारा उसका पीछा किया जाता है जबकि "सेंटिनेल" मशीन नेबुचैडनेज़र की यथार्थ जगत में स्थित स्थान पर जमा होते है. नियो एक निकासी तक पहुंचता है, लोकिन एजेंट स्मिथ द्वारा घेर लिया जाता है और गोली से मारा जाता है. ट्रिनिटी नियो के कान में धीरे से कहती है कि उसे ओरेकल ने कहा था कि उसे सर्वशक्तिमान से प्रेम होगा, संकेत करते हुए कि यही नियो है. वह उसके मृत्यु को अस्वीकार कर देती है और चुंबन करती है. नियो की हृदय गति फिर से दौड़ने लगती है, और मेट्रिक्स के भीतर, नियो पुर्नजीवित होता है, एजेंट उस पर गोलियां चलाते हैं, लेकिन वह अपनी हथेली में सारी गोलियों को समेट लेता है. नियो मेट्रिक्स को संघटित हरे संकेत के रूप में पहचानने में सफल होता है जो कि यथार्थ है. एजेंट स्मिथ उसे मारने का अंतिम प्रयास करता है, लेकिन उसके मुक्के को सहजता से अवरूद्ध कर दिया जाता है, और नियो उसे समाप्त कर देता है. अन्य दो एजेंट वहां से भाग जाते है और नियो सही समय पर जहाज के EMP हथियार से सेंटिनेल मशीन को विनष्ट करने के लिए यथार्थ जगत में लौट आता है जो पहले से क्राफ्ट के यान को तोड़ दिया था. एक संक्षिप्त उपसंहार में दिखाया जाता है कि नियो, मेट्रिक्स में आपस आ जाता है, टेलीफोन के माध्यम से वायदा करता है कि वह मेट्रिक्स में बन्दी लोगों को दिखाएगा कि कुछ भी संभव है. वह फोन रख देता है और अनंत अकाश में उड़ जाता है.



कलाकार एवं चरित्र

  • थॉमस ए. एंडरसन/नियो के चरित्र में कियानू रीव्स: एक कंप्यूटर प्रोग्रामर जो हैकर नियो के रूप में प्रकाशित किया गया है जो बाद में मॉर्फियस को एजेंटो से बचाते समय महसूस करता है कि वह सर्वशक्तिमान है.
  • मॉर्फियस के चरित्र में लॉरेंस फिशबर्न: मेट्रिक्स से मुक्त किया गया व्यक्ति, नेबुचैडनेज़र का कप्तान. उसने ही नियो को खोजकर उसका सत्य के साथ साक्षात्कार करवाया था.
  • ट्रिनिटी के चरित्र में कैरी-ऍन मॉस: मॉर्फियस के द्वारा मुक्त की गई, नेबुचैडनेज़र की चालक सदस्य एवं नियो की प्रेयसी.
  • एजेंट स्मिथ के चरित्र में ह्यूगो वेअविंग: मेट्रिक्स का एक सजीव एजेंट प्रोग्राम जिसका उद्देश्य था जियॉन को विनष्ट कर मानव को मेट्रिक्स से बाहर निकलने से रोकना, लेकिन जो, उसके साथियों के विरूद्ध, अपने कर्तव्यों से मुक्ति की कामना रखता है.
  • साइफर के चरित्र में जो पैंटोलियानो: मॉर्फियस द्वारा मुक्त किया हुआ दूसरा मानव जो मेट्रिक्स में वापसी को सुनिश्चित करने के लिए मॉर्फियस के साथ विश्वासघात करता है. पथ भ्रष्ट होने के कारण टैंक के द्वारा मारा गया.
  • एपॉक के चरित्र में जुलियन अराहंगा: स्वतंत्र मानव एवं नेबुचैडनेज़र का चालक सदस्य. साइफर के द्वारा मारा जाता है.
  • डोजर के चरित्र में एंथोनी रे पार्कर: मेट्रिक्स के बाहर पैदा हुआ एक स्वाभाविक आदमी तथा नेबुचैडनेज़र का पायलट. साइफर के द्वारा मारा गया.
  • टैंक के चरित्र में मार्कस चोंगनेबुचैडनेज़र का ऑपरेटर, वह डोजर का भाई है और उसी की तरह वह भी मेट्रिक्स के बाहर पैदा हुआ था.
  • माउस के चरित्र में मैट डोरान: नेबुचैडनेज़र पर प्रोग्रामर तथा स्वतंत्र मानव. पुलिस के लोगों द्वारा मारा जाता है जब साइफर बाकी लोगों के साथ धोखा करता है.
  • द ओरेकल के चरित्र में ग्लोरिया फोस्टर: निर्वासित संवेदनशील कंप्यूटर प्रोग्राम जो अभी भी मेट्रिक्स में निवास करती है, जो अपने बुद्धिमता तथा दूरदर्शिता के साथ मानव की मुक्ति का प्रयास करती है.
  • स्विच के चरित्र में बेलिंडा मैकक्लोरी: मॉर्फियस द्वारा मुक्त तथा नेबुचैडनेज़र का चालक सदस्य. साइफर के द्वारा मारा गया.
  • एजेंट ब्राउन के चरित्र में पॉल गोडार्ड: मेट्रिक्स में दो संवेदनशील मशीनों में से एक जो स्मिथ के साथ जियॉन को खत्म करने तथा सिस्टम से मानवों को भागने से रोकने के लिए कार्य करता है.
  • एजेंट जोन्स के चरित्र में रॉबर्ट टेलर: दूसरा संवेदनशील एजेंट प्रोग्राम जो स्मिथ के साथ कार्य करता है.

Thursday, October 13, 2011

Download Softwares


Internet Download Manager


IDM allows users to automatically download any file types, divides downloads into multiple streams for faster downloading, batch downloading, Import and Export of download jobs, auto/manual update of download address, supports multiple queues and lists recent downloads for easy access to files. It can search for mirrors in order to increase download speeds and also supports downloading videos from many streaming video sites. The IDM algorithm includes dynamic segmentation throughout the downloading process. IDM supports HTTP, FTP, HTTPS and MMS protocols, Microsoft ISA and FTP proxy servers and authentication protocols like Basic, Negotiate, NTLM, and Kerberos allowing for storage and auto-authentication of user names and passwords.

                                    
                                           Download Internet Download Manager & Many More 

Koi tumse pooche kaun hoon main





Koi tumse pooche kaun hoon main,

keh dena koi khaas nahin.

ek dost hai kachha pakka sa,
ek jhoot hai aadha saccha sa,
jazbaat ko dhake ek parda sa,
ek bahana hai accha sa.

jeevan ka ek aisa saathi hai,
jo paas ho kar bhi paas nahin,
koi tumse pooche kaun hoon main,
keh dena koi khaas nahin.

hawa ka ek suhana jhoka hai,
kabhi nazuk to kabhi toofan sa,
shakl dekh kar jo nazrein jhuka le,
kabhi apna to kabhi begana sa.

zindagi ka ek aisa humsafar,
jo samandar hai, par dil ki pyaas nahin,
koi tumse pooche kaun hoon main,
keh dena koi khaas nahin.

ek saathi jo ankahin kuch batein keh jaata hai,
yadon me jiska ek dhundla chehra reh jaata hai,
yun toh uske na hone ka kuch gum nahin,
par kabhi kabhi ankhon se ansu ban ke beh jaata hai.

yun rehta toh mere tasavvur me hi,
par in ankhon ko uski talash nahin,
koi tumse pooche kaun hoon main,
keh dena koi khaas nahin.


"I'm not going to spend my life chasing people.You wanna leave? fine then, go ahead. Cause I'm done with chasing and caring for people who never had interest in me. Nothing last and people change. I've learned love is hard and life is strange."

Know about Green Channel Counter of SBI



                                         Fees/charges - FREE**


** There will not be additional charges other than the normal charges for remittances from Non-Home branches currently being charged.

Wednesday, October 12, 2011

कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं



                                 कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .


एक दोस्त है कच्चा पक्का सा ,
एक झूठ है आधा सच्चा सा .
जज़्बात को ढके एक पर्दा सा ,
एक बहाना है अच्छा सा .


जीवन का एक ऐसा साथी है ,
जो पास हो के पास नहीं .
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .


हवा का एक सुहाना झोंका है ,
कभी नाज़ुक तो कभी तुफानो सा .
शक्ल देख कर जो नज़रें झुका ले ,
कभी अपना तो कभी बेगानों सा .


जिंदगी का एक ऐसा हमसफ़र ,
जो समंदर है , पर दिल को प्यास नहीं .
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं .


एक साथी जो अनकही कुछ बातें कह जाता है ,
यादों में जिसका एक धुंधला चेहरा रह जाता है .
यूँ तो उसके न होने का कुछ गम नहीं ,
पर कभी - कभी आँखों से आंसू बन के बह जाता है .


यूँ रहता तो मेरे तसव्वुर में है ,
पर इन आँखों को उसकी तलाश नहीं .
कोई तुमसे पूछे कौन हूँ मैं ,
तुम कह देना कोई ख़ास नहीं

Saturday, October 8, 2011

The Hot, Cute, Wonder full, And Charming Disney Actress Emma Roberts, Session 4



Emma Roberts in a promotional event for teen vogue clothing.
Teen Vogue
Emma Roberts on the premiere of her upcoming movie.
Delightful Emma Roberts
Emma Roberts with gracious and pleasing looks on her face.
Pleasing Looks
Gorgeous Emma looking distressed.
Distressed Emma Roberts
Smiling Emma in her black dress looking gorgeous.
Black Beauty - Emma Roberts