Search This Blog

Thursday, September 27, 2012

सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया...


           सात समंदर पार मैं तेरे पीछे-पीछे आ गया...

लड़का, लड़की से सिर्फ़ कुछ देर के लिए मिलता है, उसे उससे प्यार हो जाता है और दोनों अपने-अपने रास्त चले जाते हैं. सालों बाद लड़का फिर उसी शहर में आता है अपने खोए हुए प्यार की तलाश में....

ये किसी हिंदी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि एक असली वाकया है, जो कनाडा के सैंडी क्रॉकर के साथ हुआ.

ब्रिटिश कोलंबिया में रहने वाले 34 साल के सैंडी पेशे से डेंटिस्ट हैं. सैंडी हज़ारों मील का सफ़र तय कर आयरलैंड आए हैं, उस लाल बालों वाली लड़की को ढूंढने जिनसे वे क्लेयर काउंटी के एक कैफ़े में मिले थे.एक साल पहले सैंडी कनाडा से आयरलैंड आए और यहां उनकी मुलाकात बस थोडी़ देर के लिए एक लड़की से हुई जिसे वे आज तक भुला नहीं सके.
सैंडी के इस रूमानी सफ़र की अमरीका और कनाडा के मीडिया में बहुत चर्चा है.


मीडिया की दिलचस्पी

सैंडी उस कैफ़े में भी गए जहां वे उस लड़की से मिले थे और उन्होंने स्थानीय अख़बार 'क्लेयर पीपुल' में उसके बारे में एक नोटिस भी छपवाया है. सैंडी को अब तक उस लड़की को ढूंढने में सफलता तो नहीं मिली है लेकिन उनकी कहानी मीडिया को बहुत लुभा रही है.
सैंडी कहते हैं, "आज अगर मैं उस लड़की से मिल पाया, तो इस बात पर हंसी आएगी. ये बात पूरे आयरलैंड में फैल गई है और इसकी चर्चा अमरीका और कनाडा में भी हो रही है. सट्टा लगाने वाले इस बात पर सट्टा लगा रहे हैं कि क्या मैं उससे मिल पाऊंगा और शादी करूंगा या फिर वो पहले से ही शादीशुदा है. मुझे तो उसका नाम भी नहीं पता. इस पूरे किस्से में यही तो अनोखी बात है."
सैंडी को इस बात पर हैरानी है कि अपने प्यार से दोबारा मिल पाने की उनकी तलाश कैसे पूरी दुनिया में लोगों के दिलों को छू रही है.
अमरीका के एबीसी न्यूज़ चैनल ने उनका इंटरव्यू लिया है और उनकी कहानी हफ़िग्टन पोस्ट जैसे समाचार वेबसाइटों पर छपी है.
वो कहते हैं, "ज़्यादातर लोग ऐसे किस्से पर हंस कर उन्हें भूल जाते हैं. मैं भी घर वापस जाउंगा लेकिन 50 साल बाद जब मैं इन कुछ हफ़्तों के बारे में सोचूंगा जो मैंने अपने पागलपन में आयरलैंड में उस एक ख़ूबसूरत लड़की की तलाश में बिताए, तो मुझे कोई पछतावा नहीं होगा."
भले ही सैंडी को वो आयरिश लड़की न मिले लेकिन वो ख़ुश हैं कि उन्होंने कम-से-कम कोशिश तो की.